Tuesday, January 20, 2009

स्पंदन के बारे में

स्पंदन
साहित्य एवं संस्कृति की रचनाशीलता का
रेखांकन
--------------------------------------------------------------------------------
स्पंदन एक चौमासिक साहित्यिक पत्रिका है। इसके द्वारा नए रचनाकारों को अधिक्से अधिक स्थान देने का प्रयास किया जा रहा है। यदि कहें कि स्पंदन के सहारे से एक रचनात्मक आन्दोलन चलाने की पहल की गई है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

‘स्पंदन’ के द्वारा हमारा यह प्रयास है कि साहित्य एवं संस्कृति की सार्थक रचनाशीलता को सामने लाया जा सके। साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में उभरते चले आ रहे स्वयं भू मठाधीशों की एकछत्र सत्ता से साहित्य के पाठकों को क्षति ही पहुँची है। कुछ भी लिख देना साहित्य नहीं है, इसी प्रकार कुछ भी लिख देने वाला, साहित्यकार नहीं है। जन-जन तक रचनाधर्मियों की रचनाशीलता को पहुँचाने के हमारे प्रयास को आप (पाठकजन) भी सार्थक करें। स्पंदन स्वयं आप पढ़े, अपने परिवारजनों और मित्रों को पढ़ने को प्रोत्साहित करें। एक-एक के प्रयास से ही साहित्य एवं संस्कृति की रचनाशीलता का रेखांकन सार्थक सिद्ध होगा।

No comments:

Post a Comment