- रचनाकारों से निवेदन
- स्पंदन साहित्य एवं संस्कृति की सार्थक रचनाशीलता के प्रकाशनार्थ आपका अपना मंच है। अपने रचनात्मक सहयोग से इसे मजबूती प्रदान करें।
- साहित्य की समस्त विधाओं के साथ-साथ कला एवं संस्कृति से सम्बन्धित रचनायें भी प्रकाशित की जायेंगी।
- रचना पर्याप्त हाशिया छोड़कर फुलस्केप कागज पर एक ओर टंकित/कम्प्यूटर मुद्रित अथवा सुलिखित होनी अपेक्षित है। हस्तलिखित स्थिति में रचना स्वच्छ, स्पष्ट, सुमच्य होनी चाहिये।
- रचना की मूल प्रति प्रेषित करें, छाया प्रति अथवा कार्बन प्रति स्वीकार्य नहीं होगी।
- पुस्तकों/पत्रिकाओं पर समीक्षात्मक आलेख आमंत्रित हैं। आलेख के साथ समीक्ष्य पुस्तक/पत्रिका की दो प्रतियां संलग्न करें। पुस्तकों/पत्रिकाओं की समीक्षा सम्भव हैं समीक्षार्थ दो प्रतियां भेजें।
- अस्वीकृत रचनाओं की वापसी सम्भव नहीं है किन्तु पर्याप्त डाक टिकट लगे, पता लिखा लिफाफा संलग्न होने पर अस्वीकृत रचना वापस की जा सकेगी।
- स्पंदन अपनी आरम्भिक अवस्था में है। अतः प्रकाशित रचनाओं पर कृपया मानदेय की अपेक्षा अभी न करें। रचना प्रकाशित होने पर पत्रिका प्रेषित की जायेगी। यथासम्भव अपना परिचय तथा पूरा पता अवश्य दें। ऐसा न होने पर पत्रिका भेजना सम्भव न होगा।
- पत्रिका के सीमित आकार/पृष्ठों को ध्यान में रख कृपया लम्बी रचना भेजने से बचें।
- रचनायें सम्पादकीय पते पर ही प्रेषित करें।
Tuesday, January 20, 2009
रचनाकारों से
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment